चंडीगढ़: किसी कार का नंबर 0001 होना स्टेटस सिम्बल माना जाता रहा है, और पिछले एक-दो दशकों से लगभग सभी वाहन पंजीकरण विभाग कारों के इन फैन्सी रजिस्ट्रेशन नंबरों को प्रीमियम नंबरों के तौर पर बेचने लगे हैं... इस तरह नंबरों को बेचे जाने से विभागों, या यूं कहिए, राज्य सरकारों को काफी कमाई भी होती है, लेकिन चंडीगढ़ में हाल ही में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए CH-01-AP सीरीज़ का वीआईपी रजिस्ट्रेशन नंबर 0001 नीलामी में 26 लाख रुपये में खरीदा गया है।
शहर के सेक्टर-44 में रहने वाले अमरजीत सिंह ने इस नंबर को अपनी मर्सिडीज़ कार के लिए खरीदा है, जबकि इसके लिए रिज़र्व प्राइस केवल 25 हज़ार रुपये था। अमरजीत सिंह ज़मींदार हैं, और पंजाब में ही खेती करवाया करते हैं।
चंडीगढ़ में इससे पहले जून महीने में भी एक व्यक्ति ने अपनी कार के लिए CH-01-AN सीरीज़ का 0001 नंबर 17 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा था। इस माह में चंडीगढ़ के वाहन रजिस्ट्रेशन विभाग को बोली के जरिये बेचे गए नंबरों से 69 लाख रुपये की कमाई हुई है।
शहर के सेक्टर-44 में रहने वाले अमरजीत सिंह ने इस नंबर को अपनी मर्सिडीज़ कार के लिए खरीदा है, जबकि इसके लिए रिज़र्व प्राइस केवल 25 हज़ार रुपये था। अमरजीत सिंह ज़मींदार हैं, और पंजाब में ही खेती करवाया करते हैं।
चंडीगढ़ में इससे पहले जून महीने में भी एक व्यक्ति ने अपनी कार के लिए CH-01-AN सीरीज़ का 0001 नंबर 17 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा था। इस माह में चंडीगढ़ के वाहन रजिस्ट्रेशन विभाग को बोली के जरिये बेचे गए नंबरों से 69 लाख रुपये की कमाई हुई है।