31 May 2012

पेट्रोल मूल्यवृद्धि के विरोध में भारत बंद, दिखने लगा है

नई दिल्ली: पेट्रोल की कीमत बढ़ाने के विरोध में एनडीए के भारत बंद का असर दिख रहा है। यूपीए सरकार के खिलाफ इस एक दिन के विरोध-प्रदर्शन के दौरान देशभर में धरना प्रदर्शन, रैलियां, सभाएं आयोजित की जा रही हैं।

दिल्ली में बीजेपी के साथ-साथ ज्यादातर विपक्षी पार्टियां पेट्रोल-सीएनजी की बढ़ी कीमतों और महंगाई के विरोध में जगह−जगह प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं इस बंद में ऑटो−टैक्सी और दिल्ली ट्रांसपोर्ट फेडरेशन भी शामिल हो गई हैं। इससे रेलवे स्टेशन और बस अड्डे जाने वालों यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं हालांकि इस बंद के दौरान सार्वजनिक वाहन और मेट्रो चलती रहेंगी।
प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि बीजेपी ने 100 मुख्य चौराहों को चुना है जहां विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ मोर्चा निकाला जाएगा।

उधर, बिहार में बंद का असर सुबह से ही देखने को मिला। पटना के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस और साहेबगंज एक्सप्रेस को एनडीए के कार्यकर्ताओं ने रोककर प्रदर्शन किया।

वही इलाहाबाद स्टेशन पर सपा के लोगों ने मुंबई से फैजाबाद जाने वाली साकेत एक्सप्रेस को रोक लिया। बढ़ी पेट्रोल कीमतों के विरोध मे सपा ने आज पूरे राज्य में प्रदर्शन का ऐलान किया है।

कोलकाता में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट के पास रोड ब्लॉक करने की कोशिश की लेकिन पुलिस के जवानों ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। महाराष्ट्र के ठाणे में बीती रात एक बस में तोड़फोड़ की गई। हालांकि मुंबई में अभी तक सब कुछ सामान्य दिख रहा है। शहर में जगह−जगह पुलिस तैनात है। राजनीतिक दलों के भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर आज मुंबई में सभी पुलिस स्टेशनों को अलर्ट पर रखा गया है शहर को 3100 अतिरिक्त पुलिसकर्मी भी मुहैया कराए गए हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एसआरपीएफ की 25 प्लाटून, 3 प्लाटून राइट कंट्रोल और रैपिड एक्शन फोर्स की 3 प्लाटून को भी तैनात किया है।

गौरतलब है कि महंगाई के खिलाफ कई राजनीतिक दलों के भारत बंद को मुंबई के डिब्बावालों ने भी अपना समर्थन दिया है उन्होंने ऐलान किया है कि आज वह कहीं भी खाने का डिब्बा नहीं पहुंचाएंगे। शहर के लगभग पांच हजार डिब्बावाले मुंबई के दफ्तरों में करीब 2 लाख लोगों को घर का टिफिन पहुंचाते हैं।

वैसे, भारत बंद के लिए मुंबई में विपक्षी दलों ने जोर-आजमाइश शुरू कर दी है। शिवसेना ने साफ कर दिया है कि वह अपने स्टाइल में बंद कराएगी हालांकि राज ठाकरे की एमएनएस ने खुद को बंद से दूर रखा है। समाजसेवी अन्ना हजारे ने भी बंद को अपना समर्थन दिया है।

उल्लेखनीय है कि बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के शहर नागपुर में बीजेपी समर्थकों ने बंद से एक दिन पहले ही सड़क पर उतरकर सरकारी बसों को निशाना बनाया। उन्होंने राज्य परिवहन की आठ बसों में तोड़फोड़ की, चलती बसों पर पथराव किया और भाग गए। शहर के गणेश पेठ इलाके में हुई इस घटना के पीछे बीजेपी युवा मोर्चा के हाथ का शक है।

बीजेपी ने उत्तराखंड के हल्द्वानी में मशाल जुलूस निकाला। पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोशियारी की अगुवाई में बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बीजेपी ने राज्य सरकार से कांग्रेस के घोषणा पत्र में पेट्रोल और डीजल पर वैट हटाए जाने की बात का जिक्र करते हुए जनता से किया वादा निभाने को कहा।

फरीदाबाद में पेट्रोल की बढ़ी कीमतों का विरोध लोगों ने बैलगाड़ी पर बैठकर किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली इस रैली में आम जनता ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन लोगों का आरोप है कि जब से केंद्र में कांग्रेस की सरकार आई है तब से लगातार महंगाई बढ़ रही है और सरकार उस पर काबू पाने में नाकाम है। वहीं इस रैली को नेतृत्व कर रहे बीजेपी के नेताओं का कहना था पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में उन्होंने बैलगाड़ियों पर बैठकर लोगों को यह बताने की कोशिश की है कि किस तरह से केंद्र सरकार ने देश को 21वीं सदी से 16वीं सदी पर ला खड़ा कर दिया है।

Rupee hits record low of 56.52 against US dollar

The rupee opened lower on Thursday at 56.50 and fell further to hit a record low of 56.52, continuing its downward momentum against the US dollar. It had ended at a record closing low of 56.23/24 per dollar.

The Indian currency has fallen for the third successive session, as oil importers ramped up demand for the greenback ahead of the end of the month, while global risk assets were hit by worries about Spain. Risk aversion deepened over continued euro zone worries, setting up expectations about potential intervention from the Reserve Bank of India.

Though global cues are providing the trigger, traders said the rupee was also being weighed down by deep concerns about India's fiscal and economic challenges, and doubts about slowing policy reforms.

Bharat bandh halts normal life, rail traffic hit


The Bharat bandh call by the NDA and the Left parties started affecting normal life on Thursday with the other parties joining the the protests. Rail traffic was hit as Samajwadi Party and JD(U) workers blocked rail routes in Allahabad and Patna. The Saket Express and Ganga Gomti Express were stopped in Allahabad.
The bandh turned violent in Karnataka as protestors burnt three state-run buses and damaged 11 buses.
In Delhi, auto rickshaw unions have also joined the bandh with 55,000 autos and 15,000 taxis expected to stay off the road. The Bharatiya Janata Party (BJP) has warned of blocking traffic at about 100 areas across the city.
BJP leader Sanjay Joshi said he will protest near the Akshardham temple in Delhi.
In Mumbai, the Shiv Sena will try and enforce the bandh in some of its strongholds. The city's dabbawalas, too, will be join in and won't be delivering tiffins.
But public transport won't be affected as autos, taxis, BEST buses and railway unions have decided not to join the bandh in Mumbai.
Protestors in Kolkata blocked the East-West by-pass. Blockades were also put near the Howrah station, but were lifted by the police.
Meanwhile, anti-corruption activist Anna Hazare has also called on his supporters to support the agitation. Major protest rallies are expected in NDA strongholds like Bihar, Karnataka and Madhya Pradhesh.
The NDA and the Left called for a nationwide bandh after the government raised petrol prices by Rs 7.50 per litre.
The last Bharat bandh that was called by the Opposition on July 5, 2010 had cost the economy Rs 13,000 crore.

30 May 2012

AK Hangal returns to acting at 95


Veteran actor AK Hangal, 95, is making a comeback to acting with the television series "Madhubala". Hangal, who has acted in around 225 Hindi films and various TV shows in a career spanning nearly five decades, will be seen in a small role .
"It is very humbling to have Hangal ji on the show. We are honoured that he agreed to do the serial. He is a true actor and when on the sets he has this sparkle in his eyes which shows that he is very comfortable being there," Prashant Bhatt, head-fiction of Colors, told PTI.
"We didn't have to coax him much to be a part of the show. He agreed once we told him the story and his role," he added. Hangal's most notable roles are as Rahim Chacha in "Sholay" and Bipinlal Pandey in "Namak Haraam". Earlier this year it was reported that the veteran actor was facing financial problems and having a tough time meeting his medical expenses.
 "Madhubala" is based on the world of cinema and follows the story of a girl who is forced into glamour and showbiz. "He is the oldest face in Indian cinema and since the show is a tribute to 100 years of cinema we wanted Hangal ji on the show. He comes on a wheel chair and is very excited and eager to know his lines. We don't have narrate too many scenes and lines since we don't want to exhaust him. But he feels at ease when on the sets," Bhatt said. "Madhubala" went on air Monday and stars Drashti Dhami, Vivian D'sena, Raj Zutshi and Shagufta Ali.

29 May 2012

रिम करेगा दो हजार कर्मचारियों की छंटनी

टोरंटो/नई दिल्ली: ब्लैकबेरी हैंडसेट बनाने वाली कनाडा की कंपनी रिसर्च इन मोशन (रिम) अपनी पुनर्गठन योजना के तहत अगले कुछ सप्ताह में वैश्विक स्तर पर 2,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी।

‘द ग्लोब एंड मेल’ ने कंपनी के नजदीकी सूत्रों के हवाले से प्रकाशित खबर में कहा है कि रिम वैश्विक स्तर पर बड़े पुनर्गठन की तैयारी कर रही है। अगले कुछ सप्ताह में वह वैश्विक स्तर पर 2,000 नौकरियों की कटौती करेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि छंटनी का आंकड़ा इससे भी बड़ा हो सकता है।
Custom Search
Get