03 July 2012

Shatrughan Sinha hospitalised

Veteran Bollywood actor and former BJP minister Shatrughan Sinha was admitted to a hospital on Monday in suburban Andheri here following respiratory disorder, doctors attending on him said.

The 66-year-old actor turned politician was rushed to the Kokilaben hospital this afternoon after he complained of breathlessness due to some ongoing paint work at his residence, they said.

However, he is now stable and responding to the medical treatment.

"He came to the hospital complaining of breathing problems. He had allergic respiratory disorder. He was given appropriate treatment and is stable now," Dr Ram Narain of Kokilaben hospital told PTI.

Sinha spent the night in the hospital and a decision on when to discharge him will be taken today, doctors said.

Shatrughan Sinha's wife Poonam Sinha and his sons Luv and Kush were at the hospital with him.

The 66-year-old actor has been the part of the industry since the 1970s.

उत्तर भारत में बारिश के लिए अभी और इंतजार

लखनऊ: उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी और तपिश से लोगों का बुरा हाल है। सावन का महीना भी शुरू होने वाला है लेकिन अभी तक लोग बारिश की बूंदों के लिए तरस रहे हैं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेशवासियों को बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

उत्तर भारत मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा कि पांच जुलाई के बाद से अगले कुछ दिनों में ठीक-ठाक बारिश होने की उम्मीद है।

इससे पहले मौसम विभाग ने पूर्वानुमान व्यक्त किया था कि जुलाई के प्रथम सप्ताह से बारिश की शुरुआत हो सकती है।

उत्तर भारत में मानसून एक हफ्ता देरी से, भीषण तपिश जारी

नई दिल्ली: उत्तर भारत में मानसून की देरी के कारण भीषण गर्मी का प्रकोप रविवार को भी बना रहा, जबकि बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से प्रभावी न होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी को देखते हुए दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान एवं पंजाब समेत कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने के आदेश दे दिए गए हैं।

किसी भी फौरी राहत से इनकार करते हुए मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश एवं दिल्ली आदि राज्यों में जून के अंत तक पहुंचने वाला मानसून अब एक हफ्ते की देरी से पहुंचेगा।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान औसत से चार डिग्री ऊपर 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री अधिक 43.5 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार को अंशत: बादल छाए रहेंगे। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 43 एवं 32 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।"

भीषण गर्मी के मद्देनजर सभी सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दी गई हैं। अब यह नौ जुलाई को खुलेंगे।

पंजाब में पारा 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के मध्य होने के कारण प्राथमिक स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां नौ जलाई तक बढ़ा दी गई हैं। हालांकि माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूल अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार से ही खुल जाएंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि राज्य के शिक्षा मंत्री सिकंदर सिंह मलुका ने यह निर्देश दिए हैं। ऐसे ही आदेश हरियाणा एवं राजस्थान में भी दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलने की सम्भावना से इनकार किया है।

उत्तर प्रदेश मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि इस सप्ताह के अंत तक मानसून के राजधानी पहुंचने की सम्भावना है। रविवार सुबह लखनऊ का न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा। लखनऊ का न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लखनऊ में स्कूलों को आठ जुलाई तक बंद रखने आदेश दिया गया है।

मध्य प्रदेश में मानसून के सक्रिय न होने से उमस का असर बना रहा। मौसम विभाग को राज्य के कई हिस्सों में जोरदार बारिश होने की उम्मीद है।

राज्य के पूर्वी हिस्से से आगे मानसून न पहुंचने के कारण हर तरफ  गर्मी व उमस का असर बना हुआ है। तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई है। राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री पर पहुंच गया है तो ग्वालियर में 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

29 June 2012

10-30 रुपये तक की कटौती होनी चाहिए

कोलकाता: पेट्रोल की कीमतों में गुरुवार की रात लगभग ढाई रुपये प्रति लीटर की कमी के बीच संप्रग के असंतुष्ट सहयोगी तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने कहा कि राष्ट्रपति चुनावों को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल के दाम घटाए गए हैं और ये बाद में फिर बढ़ा दिए जाएंगे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय रायटर्स बिल्डिंग से निकलने से पूर्व संवाददाताओं से कहा, ‘राष्ट्रपति चुनावों के कारण दाम घटाए गए हैं। बाद में दाम बढ़ा दिए जाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में 100 रुपये तक की कमी हुई है। ऐसे में पेट्रोल की कीमतों में 10 से 30 रुपये तक की कटौती की जानी चाहिए थी।

28 June 2012

Petrol price likely to be cut by Rs 4/lit on July 1


After much hue and cry, petrol price is likely to be reduced by upto Rs 4 per litre from July says a media report. The continuous fall in crude price touching almost near eight-month lows is probably the trigger.
However, in an interview to CNBC-TV18 , Sudhir Vasudeva, Chairman, ONGC had said that under recovery won't fall even though crude oil price have decreased.
He said, "Depreciation of rupee is 20% which wipes out all the gain of oil price decrease. As far as the subsidy is concerned we have been instructed only to pay that provisionally USD 56 a barrel."
The government faced severe criticism after it raised petrol price the by Rs 7.54 a litre on May 23.
Custom Search
Get