मारुति सुजुकी के चीफ जनरल मैनेजर के मुताबिक तेल की कीमतें चढ़ने और ब्याज दरों में बढ़त के असर से बिक्री में अनुमान से कम बढ़त हुई है।
छोटी कारें लेने वाले ज्यादातर ग्राहक कार लोन लेकर ही कारें खरीदते हैं। ब्याज दरें बढ़ने के असर से कंपनी की छोटी कारों (ए2 सेगमेंट) की बिक्री घटी है। मारुति सुजुकी की कुल बिक्री का 65 फीसदी ए2 सेगमेंट से आता है।
ए3 सेगमेंट की आय बढ़ रही है। मारुति की डीजल कारें मारुति डिजायर और एसएक्स4 इसी श्रेणी की कारें हैं। शशांक श्रीवास्तव के मुताबिक अगर सरकार डीजल को नियंत्रण मुक्त करती है और जिससे डीजल की कीमतें बढ़ेंगी तो कंपनी को भी नुकसान हो सकता है।
छोटी कारें लेने वाले ज्यादातर ग्राहक कार लोन लेकर ही कारें खरीदते हैं। ब्याज दरें बढ़ने के असर से कंपनी की छोटी कारों (ए2 सेगमेंट) की बिक्री घटी है। मारुति सुजुकी की कुल बिक्री का 65 फीसदी ए2 सेगमेंट से आता है।
ए3 सेगमेंट की आय बढ़ रही है। मारुति की डीजल कारें मारुति डिजायर और एसएक्स4 इसी श्रेणी की कारें हैं। शशांक श्रीवास्तव के मुताबिक अगर सरकार डीजल को नियंत्रण मुक्त करती है और जिससे डीजल की कीमतें बढ़ेंगी तो कंपनी को भी नुकसान हो सकता है।
No comments:
Post a Comment