23 August 2011

अभी सही आजादी नहीं मिली है : अन्ना

आठ दिन से अनशन कर रहे अन्ना हजारे ने लोगों को मंच से संबोधित करते हुए कहा है कि मेरी सेहत ठीक है। मेरी चिंता मत कीजिए। उन्होंने कहा है कि अभी सही आजादी नहीं मिली है। आजादी की दूसरी लड़ाई जारी है। अन्ना ने कहा कि उन्हें डॉक्टरों की टीम पर पूरा भरोसा है। वे उन्हें मरने नहीं देंगे। मैं अनशन पर इसलिए बैठा हूं कि लोगों को सही आजादी मिले।

उन्होंने कहा कि मैंने अपना पूरा जीवन देशवासियों के लिए समर्पित कर दिया है। सालों से मैं अपने घर नहीं गया हूं। मेरे तीन भाई हैं लेकिन मुझे ये भी नहीं मालूम कि उनके बच्चों का नाम क्या है। उन्होंने कहा कि दूसरों के लिए जीना असली जीना है। उन्होंने आगे कहा कि देश बदलने के लिए पहले गांवों को बदलो। अन्ना रहे ना रहें क्रांति की मशाल जलती रहनी चाहिए। उन्होंने शराब पीकर आंदोलन में आने लोगों से विनती की वे ऐसा न करें क्योंकि यह अंहिसा का आंदोलन है इस पर कोई दाग नहीं लगना चाहिए। हिंसा से इस आंदोलन को धक्का लगेगा।

No comments:

Custom Search
Get