24 May 2012

पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतें कम होंगी : सूत्

नई दिल्ली: पेट्रोल की बढ़ी कीमतों शुक्रवार को होने वाली मंत्री समूह की बैठक में कम किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक पेट्रोल की कीमत 2.50 रुपये तक कम हो सकती हैं।

इससे पहले पेट्रोल की कीमतों में 7. 50 रुपये की बढ़ोतरी के फैसले के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी विरोध को देखते हुए कांग्रेस ने अब अपने मुख्यमंत्रियों को पेट्रोल पर राज्य में लगने वाले टैक्स को कम करने की सलाह दी है।

इससे पहले उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार ने आज ही अपने राज्य में पेट्रोल पर लगने वाले वैट में 25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है जिससे राज्य में पेट्रोल 1 रुपया 78 पैसा सस्ता हो चुका है। गोवा की बीजेपी सरकार ने भी सत्ता में आते ही राज्य में पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स में भारी कटौती कर दी थी।

No comments:

Custom Search
Get