16 May 2011

सोना 1500 डॉलर के नीचे

कमोडिटी बाजार में सोने और कच्चे तेल में नरमी देखी जा रही है। सोना एक बार फिर 1500 डॉलर के नीचे कारोबार करता दिख रहा है। कच्चा तेल भी 99 डॉलर के नीचे फिसल गया है। वहीं चांदी बढ़त के साथ 35 डॉलर के ऊपर बनी हुई है। यूरो के मुकाबले डॉलर में आई मजबूती की वजह से कमोडिटी पर दबाव बन रहा है।

मुनाफा वसूली जारी रखने का दबाव कालीमिर्च पर दिखाई दे रहा है। आज कालीमिर्च में कमजोर शुरूआत के आसार हैं। जून वायदा में आज कालीमिर्च 29800-30600 रुपये के बीच कारोबार कर सकती है। वहीं शनिवार को कालीमिर्च 30311 रुपये पर बंद हुई थी।

जीरे को निचले स्तर की खरीददारी का फायदा मिल रहा है। वहीं आज जीरे में बढ़त के आसार हैं। जून वायदा में आज जीरा 14700-15100 रुपये पर कारोबार के आसार हैं। वहीं शनिवार को जीरा हल्की गिरावट के साथ 14215 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ था।

सोयातेल को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती का फायदा मिल रहा है। जून वायदा में आज सोयातेल को 626-636 रुपये के बीच कारोबार कर सकता है। जबकि शनिवार को सोयातेल 626 रुपये पर बंद हुआ था।

No comments:

Custom Search
Get